Music

BRACKING

Loading...

कोरोना संकटकाल के बीच शिवराज सरकार ने पेंशनरों को दी सौगात




भोपाल।लॉक डाउन के बीच प्रदेश की शिवराज सरकार ने पेंशनरों को बडी सौगात दी है। शिवराज सरकार ने 46 लाख 86 हजार 173 पेंशनर्स के खातों में 562 करोड़ रुपये जमा करा दिए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगल क्लिक के जरिए मंगलवार को मार्च और अप्रैल की यह राशि विभिन्न पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों के खातों में जमा की।सरकार ने पिछले दिनों कोरोना संकट को देखते हुए कई राहत पैकेज घोषित किए थे। सरकार के इस फैसले पर पेंशनरों ने खुशी जताई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय से विभिन्न पेंशन योजनाओं की दो माह की 562 करोड़ रुपए की राशि पेंशनरों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की। इससे 46 लाख 86 हजार 173 पेंशनर्स लाभान्वित हुए। मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर कुल राशि 562 करोड़ से इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के 15 लाख 69 हज़ार 627, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के 5 लाख 36 हज़ार 412 , इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के 99 हज़ार 924, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना के 57 हज़ार 790, मानसिक बहु-निशक्तजनों को आर्थिक सहायता योजना के 75 हज़ार 514 तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 23 लाख 46 हज़ार 906 पेंशनर्स लाभान्वित हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ