कोलारस। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में लाॅकडाउन चल रहा है। लाॅकडाउन के कारण किराना और राशन की दुकानें भी बंद है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों के सामने है जो मजदूर या निम्नवर्ग से है। ऐसे लोगों की मदद के लिए कई सामाजिक संस्थाएं आगे आकर इनके लिए भोजन-राशन का प्रबंध कर रही है।
लॉकडाउन के दौरान नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मोदी कम्यूनिटी किचिन के माध्यम से गरीब व जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उन्हे भोजन व राशन मुहैया कराने का काम किया जा रहा है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष शिखर धाकड ने कहा कि 22 मार्च से हुए लॉकडाउन के चलते सभी लोग अपने-अपने घरों में रहकर प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में सभी भाजपा कार्यकर्ता मिलकर जगतपुर लाल कोठी के पास मोदी किचिन का संचालन कर प्रतिदिन लगभग 1 हजार खाने के पैकेटों को तैयार कर नगर के मजदूर व गरीब वर्ग के जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर भोजन व राशन सामग्री देने का काम कर रहे है।
0 टिप्पणियाँ