Music

BRACKING

Loading...

बैंक कर्मियो को उपलब्ध कराई पीपीई किट shivpuri news


शिवपुरी। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मध्यांचल ग्रामीण बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए पीपीई किट उपलध कराई गई है। बैंक अधिकारी व कर्मचारियों के लिए यह पीपीई किट ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं।
मध्यांचल ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर एसकेएस चैहान ने बताया कि बैंक कर्मचारियों द्वारा गठित ग्रामीण बैंक सेवा समिति द्वारा यह किट निशुल्क अपने स्तर से बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई हैं। ताकि बैंक कर्मचारियों का कोरोना वायरस से बचाव किया जा सके।
इस समय बैंकों में विभिन्न योजना के हितग्राहियों को राशि प्रदान की जा रही है जिसमें हितग्राहियों की भीड़ बैंक से राशि निकालने के लिए जुट रही है। इसलिए बैंक कर्मचारियों को भी इस किट के माध्यम से पूरी सुरक्षा मिल सकेगी।
ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति के कार्यकर्ता नीरज अग्रवाल ने बताया कि इस किट के निशुल्क वितरण के पीछे हमारा उद्देश्य है कि हमारे बैंककर्मी साथी कोरोना वायरस के इस संक्रमण दौर में सुरक्षित रह सकें और उनका बैंकिंग कार्य भी प्रभावित न हो।
कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सावधानी ही एकमात्र उपाय है। इसे लेकर ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति ने यह अनुकरणीय कदम उठाया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ