Music

BRACKING

Loading...

चाची 420 का ठगी में साथ देने वाले आरक्षक रावत पर दर्ज हो एफआईआर

www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर,

शिवपुरी। खरई में किसानों की फसल अधिक दाम पर करोड़ों की ठगी करने वाली महिला नीलम जैन का साथ देने वाले आरक्षक अतरसिंह रावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को लेकर कलेक्टर को किसानों ने आवेदन सौंपा। 

ग्रामीण कालीचरण धाकड़, शिवनारयण, मेहरवान, रामसवरूप, लक्ष्मीनारायण, अजमेर, सत्यनारायण, बृजलाल, हरवंश, घनश्याम, हेमंत, केशव, सुरेश सहिए दो दर्जन ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपे आवेदन में बताया कि आरोपित नीलम जैन के खिलाफ तो पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है वहीं आरक्षक अतरसिंह रावत भी इस पूरी ठगी में शामिल था। लॉकडाउन के समय दोनों ने गोदाम एवं घर पर किसानों का माल तुलवाया था। इसलिए आरक्षक रावत के खिलाफ केस दर्ज किया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ