जिला कांग्रेस कमेटी डॉ.चौलेश्वर चन्द्राकर, रवि भारद्वाज ब्लॉक अध्यक्ष हरप्रसाद साहू के नेतृत्व में पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम कोसला में जम्मू कश्मीर ,गुजरात से आये श्रमिको से कोरेंटाइन सेंटर पहुंचकर महिलाओ बच्चे और अन्य लोगो से हालचाल जाने। सभी को बिस्कुट वितरण कर जम्मू से आये मजदूर ने कहा है की भूपेश सरकार की वजह से हम लोग यहाँ आये है ट्रेनों से लेकर। यह तक अच्छी सुविधा। मिल रही। है। खाना भी हम लोगो को पर्याप्त मात्रा में दे रहे है। जिला अध्यक्ष डॉ। चौलेश्वर चन्द्राकर के साथ रवि भरद्ववाज, नारायण खंडेलिया, हर प्रसाद साहू, मनोज खरे, राग्घवेंद्र सिंग, दूजेराम ज्योति,उदल कश्यप, किशोर सिंह सहित कई कांग्रेस के नेता शामिल थे।
www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़
0 टिप्पणियाँ