Music

BRACKING

Loading...

पिपरिया में हिंदू नेता की हत्या का वीडियो वायरल, कितने बेखौफ थे हत्यारे

भोपाल। मध्य प्रदेश के जिला होशंगाबाद के शहर पिपरिया में विश्व हिंदू परिषद के नेता एवं जिला गोरक्षा प्रमुख रवि विश्वकर्मा की सरेआम हत्या का मामला अब और अधिक सुर्ख होता जा रहा है। हत्याकांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि हत्यारे कितने बेखौफ हैं। उन्होंने पब्लिक प्लेस पर बड़े ही इत्मीनान के साथ हिंदू नेता को गोली मारी और कार से नीचे पर खींचकर लाठियों से पीटा ताकि किसी भी प्रकार से उसके जीवित बचने की संभावना ना रहे। 

हिंदू नेता के साथी हमला होते ही भाग खड़े हुए


शुक्रवार को हिंदू नेता रवि विश्वकर्मा कार से तीन साथियाें के साथ होशंगाबाद की बैठक से लौट रहे थे। तभी काली मंदिर साइड से अंडरब्रिज पार करते ही उनकी कार को एक चारपहिया वाहन अड़ाकर रोका गया। करीब आधा दर्जन लोग रॉड, लाठियां लेकर उतरे और रवि पर हमला कर गाेलियां दागने लगे। कार के रुकते ही नकाबपोश बदमाशों ने लाेहे की रॉड और डंडों से कार पर हमला कर दिया। रवि के दोनों दोस्त कार का गेट खुलते ही जान बचाकर वहां से भाग गए। लहूलुहान रवि ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम ताेड़ दिया। एसडीओपी शिवेंदु जोशी ने बताया एक बिना चला कारतूस और कारतूस के दाे खाली खाेके मिले हैं। इधर, पिता विष्णु प्रसाद ने बताया इसी वर्ष रवि की शादी करने की तैयारी थी।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ