Music

BRACKING

Loading...

स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत के माध्यम से 24 प्रकरणों का सफल निराकरण



 समाचार 


शिवपुरी, 30 जून 2020/ माननीय म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी द्वारा शिवपुरी जिला एवं तहसील न्यायालयों करैरा, पिछोर, कोलारस, पोहरी एवं खनियाधाना में स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन किया गया। स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों का निराकरण किये जाने हेतु जिला एवं तहसील न्यायालयों में कुल 09 खण्डपीठों का गठन किया गया ।
वर्तमान में कोरोना महामारी के फैलाव को ध्यान में रखते हुये प्रकरणों की सुनवाई हेतु गठित खण्डपीठों में प्रकरणों की सुनवाई ऑनलाईन माध्यम से यथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, दूरसंचार आदि के द्वारा की गई। जिसमें कुल 24 प्रकरणों का निराकरण किया जाकर कुल 85 पक्षकारों को लाभांवित किया गया तथा राशि रूपये 11 लाख 15 हजार 707 का अवार्ड राशि पारित की गई। जिसमें आपराधिक शमनीय के 10 प्रकरण, चैक वाउन्स के 04 प्रकरणों में 90 हजार रूपए, मोटर दुर्घटना क्लेम के 03 प्रकरणों में 3 लाख 70 हजार रूपए, सिविल के 06 प्रकरणों में 6 लाख 43 हजार 400 रूपए, विद्युत के 01 प्रकरण में 12 हजार 307 रूपए की अवार्ड राशि पारित की गई। लोक अदालत में शासन तथा वरिष्ठ न्यायालयों द्वारा प्रसारित दिशा-निर्देशों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से किया गया।
समाचार क्रमांक 216/2020     ---00---
समाचार
स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग कैम्पेन ‘‘किल कोरोना’’ आज से प्रारंभ
शिवपुरी, 30 जून 2020/ जिले के समस्त आठों ब्लाक में किल कोरोना अभियान के तहत स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग कैम्पेन “किल कोरोना” अभियान के पूर्व गठित दलों का ब्लाक स्तरीय व जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। प्रशिक्षण में एक जुलाई से स्पेशल फीवर स्क्रीनिंग कैम्पेन ‘‘किल कोरोना’’ प्रारंभ किए जाने की जानकारी दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ