Music

BRACKING

Loading...

पंकज जायसवाल को मिला 80 फिसदी अंक


बिर्रा-सरस्वती शिशु मंदिर बिर्रा के छात्र पंकज जायसवाल ने गणित विषय से हिंदी में 84,अंग्रेजी में 81, गणित में 75, फिजिक्स में 80, कैमेस्ट्री 79 अंक अर्जित कर कुल 80 फिसदी अंक हासिल किया है। छात्र पंकज जायसवाल जायसवाल मोबाइल रिपेयरिंग के संचालक रमेश कुमार जायसवाल व श्रीमती चंद्रावती जायसवाल (मितानीन) के सुपुत्र है।आगे चलकर युपीएससी के साथ पढ़ाई जारी रखने की बात कही।
www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ