Music

BRACKING

Loading...

भगवान भाव के भूखे होते है-पं.जितेन्द्र तिवारी


(नूतन गृह प्रवेश पर श्री सत्यनारायण व्रत कथा का आयोजन)

✍️बिर्रा-भक्त की करूणा पुकार सुनकर भगवान को आना ही पडता है क्योंकि भगवान भाव के भूखे होते हैं। उक्त बातें जनपद सदस्य श्रीमती मोहन कुमारी साहू-शिक्षक तीजूराम साहू (देवरानी वाले)के ग्रामीण बैंक के पास  नवीन गृह प्रवेश के सुअवसर पर आयोजित श्री सत्यनारायण व्रत कथा में आचार्य पं.जितेन्द्र तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि हर शुभकार्य का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ करना चाहिए ताकि नवीन जगह से विभिन्न बाधाएं दूर हो जाती है।कथा का विस्तार से वर्णन करते हुए भजनों के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिए।इस अवसर पर व्याख्याता मनोज कुमार तिवारी,जिला पंचायत सदस्य गगन जयपुरिया, पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि बाबूलाल जायसवाल,मंडी अध्यक्ष मणीलाल कश्यप, घनश्याम कर्ष,शत्रुघन निषाद, पितांबर कश्यप,देवचंद यादव,फिरतराम साहू,सोनू जायसवाल,मनबोध साहू,टीकाराम साहू,लक्ष्मी देवांगन, छोटेलाल पटेल,राजू साहू,रमा साहू, मुस्कान,प्रज्ञा,कान्हा, जितेश,गाडाराय सहित थाना प्रभारी तेजकुमार यादव व स्टाप उपस्थित थे।

www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ