"एक वृक्ष एक मित्र" अभियान के तहत प्रदेश के सभी संभागों में वृक्षारोपण किया गया।
इस श्रृंखला में बिलासपुर संभाग अंतर्गत जिला जांजगीर चांपा स्थित ग्राम पुछे ली के ग्रामीणों ने रचा इतिहास। हसदेव ईको क्लब पुछे ली के युवाओं ने सर्वप्रथम गांव में जन गणना कर आंकड़े (1531)जुटाए। वृक्षारोपण हेतु स्थल चयन किया गया। पौधे मंगाए गए ।सभी ग्रामीणों के घर घर जाकर " हरेली पौधारोपण तिहार" का निमंत्रण दिया गया।
सभी ग्रामीणों ने निभाई सहभागिता पुरे उत्साह एवम् उमंग के साथ अपने अपने नाम से पौधे लगाए पुरे 1531 नग पौधे। गांव के बच्चे ,बुजुर्ग, माताएं, बहनें किसान,जवान हर व्यक्ति इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने। पर्यावरणविद श्री लोकेश यादव जी ने बताया की ग्राम के हसदेव तट पर स्थित सिद्धबाबा मंदिर के पास वृक्षारोपण करने का उद्देश्य ग्राम के जैव विविधता को संरक्षित करना,मिट्टी के कटाव को रोकना एवम् महाशिवरात्री मेले में आए हुए श्रद्धालुओं को विश्राम करने के लिए छाया उपलब्ध कराना है।
www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़
0 टिप्पणियाँ