(कार्यवाई नहीं करने का मालखरौदा पुलिस पर लगा रहे हैं आरोप)
11दिन पहले केदार नाथ सिदार का मिला था शव गांव के ही नाले में
परिजनो का कहना 11 दिन होने के बाद भी अभी तक नही खोज पाये हत्यारों को क्यूं,,,
मालखरौदा/ हम आपको बता दे की 8 जुलाई को मालखरौदा जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम परसा में एक छोटे नाला के पास केदार नाथ सिदार, निवासी ग्राम परसा की लाश मिली थी जिस पर परिजनो ने हत्या की आशंका जाहिर किये था और उस पर मालखरौदा पुलिस मार्ग कायम कर जांच कर रही है मगर वही पर मृतक के परिजनो एवं गांव के ग्रामीणो का कहना है की उनकी मृत्यु पानी में डूबने से नही हुई है क्यूंकि उनके शरीर से खून निकल रहा था जो कभी भी पानी में डूबने से नही होता है मगर पुलिस वालो का कहना है की उनकी मृत्यु पानी से डूबने से हुआ है,, पर परिजनो का कहना है कि 8 तारिक लाश प्राप्ति हुआ है मगर आज 19 तारिक अर्थात 11 दिन पूरे होने को है आखिर क्यूं हत्यारो का पता नही चला है इसी को लेकर 19 जुलाई को थाना घेराव किया गया । परिजनो का यह तक आरोप है की पुलिस सही तरीके से जांच नही किया जा रहा है और जांच में लापरवाही बरती जा रही है। घेराव करने के बाद मालखरौदा थाना प्रभारी द्वारा अनुविभागीय अधिकारी सक्ती शोभराज अग्रवाल को सुचना दिया गया तो तुरंत सक्ती एस.डी.ओ.पी. मालखरौदा थाना पहुचे और सभी लोगो को समझाइस एवं कार्यवाई जल्द से जल्द करने की आश्वासन देकर वापस भेज दिया गया।
www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़
0 टिप्पणियाँ