Music

BRACKING

Loading...

पढ़ाई आगे तुँहर दुआर आनलाईन प्रश्न मंच श्रृंखला की विकास यात्रा पीएलसी पोंड़ीशँकर में आज(दिनाँक 04/09/2020) को बाईसवीं कड़ी सम्पन्न ।🌻*

 


संकुल पोंड़ीशँकर बम्हनीडीह के अंतर्गत नवगठित पीएलसी पोंड़ीशँकर में बीआरसी हिरेन्द्र बेहार सर जी के सक्षम नेतृत्व एवं संकुल समन्वयक श्री शैलेश कुमार दुबे जी के कुशल मार्गदर्शन में जो हमेशा विधार्थियों के सरोकार हेतु तत्पर एवं प्रतिबद्ध एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के प्रेरणा स्रोत होते हैं। आनलाइन प्रश्न मंच श्रृंखला दिनांक 04 सितम्बर 2020  को  संपन्न हुआ🏵️*

          *🍁🍀इसे प्रस्तुत करते हुए शिक्षक दिवस से सम्बंधित चर्चा परिचर्चा मे शिक्षक श्री कृष्ण कुमार कुर्रे जी के द्वारा प्रतिभागियों की रुचि एवं उत्साह को ध्यान में रखते हुए चित्रों से सुसज्जित बैनर में विभिन्न रंगों से उद्धरित चित्रों को सुशोभित करके प्रस्तुत किया और उसके बारे में विस्तृत तरीके से समझाया जिसे बच्चों ने भी बहुत ही रोचकता और उत्साह से सुना और बेझिझक जवाब दिया।आज की चर्चा परिचर्चा में बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया।मंच की लोकप्रियता प्रतिभागियों के सर चढ़कर बोल रहा है ।🍁🍀*

              *🍂🍂आज की प्रस्तुति की समीक्षा में बम्हनीडीह संकुल प्रभारी श्रीमती गीता दुबे जी और करतला ब्लाक से राजेंद्र कुमार कंवर जी उन्होंने श्री कृष्ण कुमार कुर्रे सर जी की आनलाईन क्लास की जमकर सराहना की उन्होंने इस चर्चा परिचर्चा को बहुत ही अच्छा नवाचार बताया जिसमें बच्चों का झिझक दूर होता है, बोलने की कौशल का विकास होता है, सीखनेऔर सीखाने की कौशल का विकास होता है बताये और कुर्रे सर को हार्दिक बधाई एवं शुभकामना प्रेषित किए साथ ही जुड़े हुए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को धन्यवाद तथा बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किए। दारंग संकुल से श्री प्रभाकर देवांगन सर जी ने बहुत ही बढ़िया एवं प्रेरणीय क्लास बताया। बाराद्वार से श्री वेद प्रकाश भैना  बम्हनीडीह से गायत्री वस्त्रकार मैडम, शशी किरण चौबे मैडम,  अर्चना डडसेना , मंजूषा मिंज, श्री विकास तिवारी सर पोंड़ीशंकर संकुल से उदिता सिंह सिसोदिया मैडम, दिलीप कुमार भारती सर ,सरधा राम डडसेना सर,अफरीद संकुल से श्रीमती सुमन डडसेना मेडम जी ,करनौद संकुल से श्री शिव पटेलसर , श्रीमती भगवती कश्यप मेडम ,श्री रामसाय देवांगन बिर्रा संकुल से रामकिशोर देवांगन अशोक कुमार देवांगन  एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन  एवं शुभाशीष  तथा हमारे आनलाईन क्लास की जमकर सराहना की और कहा कि आपका यह ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी मंच अद्वितीय अनुपम एवं प्रेरणीय रहा।साथ ही एक अलग ही नवाचार देखने को मिला आपके प्रश्न मंच की प्रस्तुति देखकर मन भावविभोर एवं गदगद हो गया। जिससे बच्चे काफी उत्साहित दिखे एवं उनको मनोरंजक व रूचिपूर्वक लगा।🍂🍂*

    *🍀आज की प्रस्तुति में भागीदारी  निभाते हुए आदरणीय श्री बसंत चतुर्वेदी जी ,श्री उमेश दुबे सर जी,श्री कमलेश गुप्ता सर एवं अनेक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने संबोधित करते हुए अपने बच्चों के साथ जुड़कर जिज्ञासा का निराकरण किये।इस प्रश्न मंच श्रृंखला में बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए सोमनाथ साहू, सूरज कुमार बरेठ, भूपेंद्र, गुनगुन साहू, रानू साहू, दिनेश साहू, मधु साहू, रीना साहू, साक्षी मेहर, भारती साहू, सरस्वती साहू, विनिता बंजारे, अंजलि पटेल,रत्ना साहू, युवराज भारती, स्वराज भारती, बिनीता, भावना साहू, और अन्य बच्चों ने भी अपनी अमिट छाप छोड़ी।🍀*

                   *🌸होस्ट श्री कृष्ण कुमार कुर्रे जी के द्वारा यह प्रश्न मंच चर्चा परिचर्चा नये कलेवर में सुज्जित करके परोसा गया जो अद्भुत अनुपम अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय था।🌸*

       *👏प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती मंजूषा मिंज मैडम जी का विशेष योगदान रहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ