Music

BRACKING

Loading...

नाली निर्माण को लेकर सरपंच पति को गांव की जनता ने जमकर कूटा

 


करैरा। मारपीट से भरी खबर शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के नरवर पंचायत की पंचायत तालभेव से आ रही हैं। जहां पंचायत के द्धवारा गाव में निर्माण कार्य जारी था सीसी रोड डाली जा रही थी और इसी सीसी रोड के साथ नाली का निर्माण चल रहा था।


इसी नाली निर्माण को लेकर सरपंच पति मोहन जाटव का गाव की जनता से विवाद हो गया। पहले विवाद तू-तू मैं मै से शुरू हुआ और अंत सरपंच पति की कुटाई पर हुआ।

बताया जा रहा हैं इस नाली निर्माण को लेकर हुए इस विवाद में सरपंच पति को गांव की जनता ने एक राय होकर पिटना शुरू किया। सरंपच पति ने भागने का प्रयास किया लेकिन वह भाग नही सका और उसकी जमकर मारपीट कर दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ