
छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश प्रवक्ता पं.आयुष पाण्डेय ने यह बताया कि राष्ट्रीय NSUI के आव्हान में प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी के निर्देशानुसार आज जिला अध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया के नेतृव में अकलतरा नगर के हृदय स्थल शास्त्री चौक में NSUI के साथियों द्वारा पकौड़ा बेचकर प्रदर्शन किया...!!
प्रदेश प्रवक्ता पाण्डेय ने बताया कि हमारे जैसे करोड़ो युवा आज रोजगार की तलाश में है पर इतनी पढ़ाई के बाद भी नौकरी नही है तो प्रधानमंत्री जी अपने बयान में कहा था कि जितने भी पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को चाय नाश्ता के माध्यम से रोजगार ढूढ़ना चाहिए.....इतने पैसे खर्च करके ये डिग्री युवाओ ने चाय और नाश्ता बेचने के लिए तो ली थी..!!
इस कार्यक्रम को दिवाकर सिंह राणा, रविन्द्र साहू, राष्ट्रीय संयोजक राज कुमार सिंह, प्रदेश सह-संयोजक अमित यादव ने भी संबोधित किया..!!
कार्यक्रम में जयदीप सिंह बैस, श्याम खरे, अर्पित देवांगन, विकास भारद्वाज, अविनाश साहू, विजय यादव, पृथ्वीराज चौहान, अभिषेक बंजारे, देवेंद्र तिवारी, पिंटू पाटले, शिवम साहू, नरेश यादव, सुमित कवर, गोपी मरकाम, प्रवीण खरे, स्वप्निल सिंह, विजय शादीजा विकास शादीजा, मूलचंद देवांगन NSUI के समस्त कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे..!!
0 टिप्पणियाँ