Music

BRACKING

Loading...

सिंधिया के बाद भाजपा प्रत्याशी जसमन्त की फिसली जुबान, कमल नाथ को बताया माननीय मुख्यमंत्री

  


प्रतिनिधि। मध्यप्रदेश में होने जा रहे उपचुनाव अपने आप में बड़े रोचक हैं। चुनाव का मैदान वही है, मतदान करने वाली जनता भी वही आैर मैदान में उतरे अधिकांश खिलाड़ी भी वहीं है, लेकिन उनके दल बदल गए हैं। नेताओं के दल तो बदल गए हैं, लेकिन अब भी जुबान से पुरानी पार्टी का नाम नहीं जा रहा है। कल डबरा में राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया की जुबान फिसली और उधर करैरा के भाजपा प्रत्याशी जसमन्त जाटव की जुबान भी फिसल गई। उन्होंने कमल नाथ को प्रदेश का माननीय मुख्यमंत्री बता दिया।

जसमन्त जाटव का एक वीडियो व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है। इसमे वे कह रहे हैं कि हमारे प्रदेश में विकास का कीर्तिमान स्थापित हो इसके लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया जी और माननीय मुख्यमंत्री कमल नाथ जी... सॉरी शिवराज जी कहते सुनाई दे रहे हैं। वीडियो शनिवार का एक नुक्कड़ सभा का बताया जा रहा है। गौरतलब है कि जसमन्त जाटव पिछले चुनाव में कांग्रेस से चुनाव लड़कर विधायक बने थे। सिंधिया के साथ वे भाजपा में शामिल हो गए और अब भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में है।

इसके पहले बसपा प्रदेश अध्यक्ष की फिसली थी जुबान

कुछ दिन पहले करैरा में ही बसपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने आए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल के समर्थन में वोट मांग बैठे। जब तक अपनी गलती का अहसास हुआ, तब तक सभा स्थल पर मौजूद लोगों ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो वायरल हो गया। इसके पहले तक प्रागीलाल जाटव बसपा में थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ