Music

BRACKING

Loading...

आईपीएल के रद्द होने से खेलप्रेमियों में निराशा

 


बिर्रा- देश इस समय विकट स्थिति से गुजर रहा है। जहां कोरोना महामारी के कारण लाकडाउन की स्थिति बनी हुई है और लोग अपने घरों में ही कैद हो गए हैं ही महामारी का विकराल रूप से जनमानस भयभीत हो गए हैं।घर में रहकर लोग किसी तरह अपनी दिनचर्या व्यतीत कर रहे हैं वहीं आईपीएल 20-20 क्रिकेट मैच को भी कोरोना की भयानक रूप के कारण बीच में ही बंद करना पड़ा है।ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों में घोर निराशा छा गई है।इस संबंध में वरिष्ठ क्रिकेटर व प्रधानाचार्य  सम्मेलाल यादव ने कहा कि इस समय देश विकट स्थिति से गुजर रहा है सभी अपने घरों तक सीमित है ऐसे में आईपीएल T-20 से जहां लोगों का टाइमपास होता था वह भी ऐन वक्त पर रद्द हो जाने से हमें बहुत ही दर्द महसूस हो रहा है।क्षेत्रिय क्रिकेट कामेंटेटर जितेन्द्र तिवारी बिर्रा ने आईपीएल 21 के रद्द होने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त किया कि जब तक देश के विभिन्न राज्यों में चुनाव था तो लोगों का ध्यान बांटने आईपीएल को दिखाया गया और चुनाव परिणाम घोषित होते ही रद्द कर दिया गया इस निर्णय से खेलप्रेमियों में निराशा ही हाथ लगी है। हालांकि समय परिस्थितियों पर निर्णय ठीक है पर अचानक बंद कर देने से निराशा ही हाथ लगी है। मेडिकल स्टोर संचालक भूपेन्द्र कुमार कश्यप ने देशहित के लिए इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि कुछ पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है।सिमरन मोबाइल के संचालक दिनेश/राजू थवाईत ने सरकार और बीसीसीआई के इस फैसले का विरोध किया है।कुंअर शंकर सिंह राजपूत ने क्रिकेट आईपीएल को रद्द करना सोची समझी रणनीति बताया।प्रणय कान्हा तिवारी ने बताया कि यह समय घर में रहकर अपनी दिनचर्या निभाने यह एक रोमांचक दौर था जिसे एकाएक बंद कर देना निश्चित ही गलत है। आईपीएल के रद्द होने पर अभिषेक केशरवानी,छोटूबाबा,हेमंत जायसवाल,एकांश पटेल,सरोज साहू, संजू साहू, फिरत साहू, शुभम् थवाईत,विनोद यादव,महफूज खां,रिंटू कर्ष, विकास तिवारी, दिवाकर शर्मा, अखिलेश सारथी, महेंद्र सिंह सारथी, साकेत शुक्ला, कृष्णा कश्यप, महेंद्र पाल कश्यप,पारेश पटेल,मनबोध पटेल,नफील खां,रानू थवाईत,बैगा,सौरभ पाल,पारेश कर्ष,नेपाल सिंह सहित क्रिकेट प्रेमियों ने अपनी निराशा व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ