Music

BRACKING

Loading...

🌹🌹🌹🌹 *अखिल भारतीय हिंदी महा सभा के बोधी राम साहू जिला महामंत्री, डॉ राघवेंद्र राठौर,राजकिशोर धिरहि जिला उपाध्यक्ष बने* 🌹🌹🌹🌹🌹🌹 -------------------

 


बिर्रा:-समन्वय एकता व विकास पर समर्पित संगठन अखिल भारतीय हिंदी महासभा नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ प्रांत में साहित्यिक गतिविधियों को मजबूती प्रदान करने के लिए लेखन रचना क्षेत्र को सशक्त करने* *संगठनात्मक नियुक्ति प्रदान की गई है इसी श्रृंखला में जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष डॉ कपूर चंद्र गुप्ता की अनुशंसा पर  बोधीराम साहू को जिला महामंत्री, व डॉ राघवेंद्र राठौर, राजकिशोर धिरहि को जिला उपाध्यक्ष का दायित्व प्रदान किया गया है।*

 *नर्मदा प्रसाद मिश्र छत्तीसगढ़ प्रांत अध्यक्ष, अमित रजक राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, डीके सिंह परिहार मध्य क्षेत्रीय महामंत्री द्वारा नियुक्ति पत्र जारी किया गया है।*

 *जिले में इन्हें दायित्व मिलने से हिंदी महासभा के लेखन व साहित्यिक* *गतिविधियों में मजबूतीआएगी।इन्हें ये दायित्व मिलने पर* *प्रगतिशील लेखक मंच के अध्यक्ष*

  *अरुण तिवारी, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी,  जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह,जिला संयोजक *विजय प्रधान, जिला महासचिव उमेश दुबे,जिला पर्यवेक्षक आशीष सिंह,रितेश गोयल,मनीष शर्मा*, *जिला कोषाध्यक्ष विकेश केशरवानी सहित  समर्थकों ने प्रसन्नता जाहिर की है।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ