Music

BRACKING

Loading...

15.90 लाख की अवैध शराब के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार


 

ट्रॉला अनियंत्रित होकर फोरलेन हाइवे पर नीचे उतर गया था, इसके बाद चालक मौके से भाग गया था

आठ माह पहले ट्रॉला के केबिन से जब्त 15.90 लाख रु. कीमत की अवैध शराब के मामले में सतनवाड़ा थाना पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह अवैध शराब गुना से मोहना ले जाई जा रही थी। पुलिस ने मामले में विवेचना जारी रखी है।

जानकारी के मुताबिक सतनवाड़ा के पास 20 नवंबर 2020 को ट्रॉला क्रमांक एनएल01 एए5527 अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया था। पुलिस पहुंची तो मौके पर कोई नहीं था। तलाशी लेने पर केबिन के अंदर 15.90 लाख रु. कीमत की अवैध शराब बरामद हुई थी।

पुलिस ने गुरुवार को चालक दिनेश पुत्र करन सिंह तोमर निवासी तिलावद जिला शाजापुर और योगेंद्र सिंह खीची पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी गुना को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी अरविंद छानी ने बताया कि मामले में आगे जांच में कर रहे हैं कि उक्त शराब की किसके यहां से मोहना में किस व्यक्ति के पास तस्करी करके भेजी जा रही थी। पुलिस अफसरों का कहना है कि मामले की तह तक जाने के लिए आरोपियों से पूछताछ की जाएगी और पूरे रैकेट का भंडाफोड़ किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ