Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : जिले में 7 ब्लैक स्पॉट जहां 3 साल में 35 हादसों में गई 36 की जान

 

  • 7 नए और 5 पुराने मिलाकर अब जिले में 12 ब्लै

    • 7 नए और 5 पुराने मिलाकर अब जिले में 12 ब्लैक स्पॉट
    • अब हादसे रोकने होंगे सड़क सुधार, संकेतक लगाने जैसे काम

जिले में सात ऐसे प्वाइंट सामने आए हैं जहां पिछले तीन साल में 35 सड़क हादसे हुए हैं जिनमें 36 लोगों की जान चली गई। सातों जगहों को प्रशासन और पुलिस ने ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित कर हादसे रोकने के लिए काम शुरू कर दिया है। जिले में पांच पुराने और सात नए ब्लैक स्पाॅट मिलाकर कुल 12 ब्लैक स्पॉट हैं।

इन ब्लैक स्पॉट की खामियों को दूर करने के लिए 30 दिन में पुलिस अन्य विभागों से समन्वय कर रणनीति तैयार करेगी, ताकि यहां हादसे न हों। वहीं इस साल आठ पुराने ब्लैक स्पॉट खत्म हो गए हैं। एनएचएआई के महाप्रबंधक ने बताया कि अभी तीन मुख्य ब्लैक स्पॉट पर काम किया जा रहा है। जिसमें पडोरा चौराहा, देहरदा चौराहा और खूबत घाटी शामिल हैं।

गंभीर दुर्घटनाओं की वजह से जिले में ये सात नए ब्लैक स्पाॅट बने

  • 1. शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे क्रमांक-46 पर सीआरपीएफ कैंप के पास 8 किमी दायरा ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्निंत किया गया है। यहां 2 साल में 5 दुर्घटनाओं में 4 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • 2. सुरवाया थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे क्रमांक-27, जो शिवपुरी लिंक रोड करई डांडा से जुड़ता है, यहां करीब 6.5 किलोमीटर दायरे में अब तक 7 दुर्घटनाओं में 4 मौत हो चुकी है।
  • 3. नेशनल हाईवे क्रमांक-2 अमोला घाटी फोर लाइन पर 8 किलोमीटर के दायरे में 6 दुर्घटनाओं में 4 मौत हो चुकी है।
  • 4. करैरा क्षेत्र में आने वाले नेशनल हाईवे क्रमांक 27 पर मुंगावली तिराहे 2 किलोमीटर दायरे में 5 दुर्घटनाएं और 4 मौत हो चुकी है। 10 जुलाई को यहां छठवे हुआ है जिसमें चार घायल हैं।
  • 5. नेशनल हाईवे क्रमांक-27 आवास गांव के पास डेढ़ किलोमीटर दायरे में 6 दुर्घटना हो चुकी हैं जिसमें 5 मौत हुईं हैं।
  • 6. नेशनल हाईवे क्रमांक-27 का सिकंदरा बैरियर के पास 3 किलोमीटर दायरे में 5 दुर्घटनाओं में 5 लोगों ही मौत हो चुकी है।
  • 7. पोहरी का स्टेट हाईवे क्रमांक-6 पोहरी शिवपुरी ककरा मोड़ पर 8. किलोमीटर के दायरे में एक ही हादसे हुआ, जिसमें एक साथ 10 लोगों की मौत हो गई है।

यह 5 प्वाइंट पहले से ब्लैक स्पॉट के रूप में चिह्नित

  • गांधी पेट्रोल पंप से बड़ौदा चौराहा नेशनल हाईवे क्रमांक 46 कोलारस का 6.5 किलोमीटर दायरा।
  • देहरदा गांव से देहरदा चौराहे का 12 किलोमीटर का दायरा।
  • ईश्वरी रेलवे पुल के पास बदरवास में 5 किलोमीटर का दायरा।
  • अशोक होटल के पास दिनारा 2 किलोमीटर का दायरा
  • खूबत घाटी के पास सतनवाड़ा 3 किलोमीटर का दायरा चिह्नित है, जो पहले से ब्लैक स्पॉट निर्धारित हैं।

सिग्नल लगाने, साइन बोर्ड, स्पीड लिमिट जैसे सुधार करेंगे

तीन साल की सड़क दुर्घटनाओं के रिकाॅर्ड के आधार पर सात नए ब्लैक स्पॉट चिह्निंत हुए हैं। जिले में इस समय कुल 12 ब्लैक स्पॉट हैं। इन्हें खत्म कराने के लिए एनएचएआई से चर्चा चल रही है। सिग्नल लगाने, लाइटिंग, साइन बोर्ड, स्पीड लिमिट जैसे काम करा रहे हैं। तीन बड़े स्पॉट जैसे देहरदा सड़क, पडोरा गुरुद्वारा और खूबत घाटी पर बड़े प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। एक से डेढ़ साल का समय लग सकता है। -राजेश सिंह चंदेल, एसपी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ