Music

BRACKING

Loading...

सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अपनी ही सरकार को कानून व्यवस्था पर घेरा


 

भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कानून व्यवस्था को लेकर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। शनिवार को मीडिया को दिए बयान में सांसद ने कहा कि भोपाल में लव जिहाद के मामले बढ़ रहे है। परिवार परेशान है। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसको लकर जल्द ही पुलिस के आला अधिकारियों और डीजीपी से मुलाकात करुंगी।

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि भोपाल में लव जिहाद के मामले बढ़ रहे है। लव जिहाद को लेकर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। यह मैं बिल्कुल सत्य कह रही हूं। मेरे पास बहुत केस आते है। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि धर्मातरण और तीन तलाक के मामले भी लगातार बढ़ रहे है। कार्रवाई नहीं होने से ऐसे मामलों को अंजाम देने वालों का मनोबल बढ़ रहा है। मुझे लगता है कि क्राइम जिस तरह से बढ़ रहा है। पुलिस अधिकारियों को का ध्यान नहीं है। मैं कुछ मामलों में अधिकारियों के साथ बैठने वाली हूं। मैं डीजीपी से भी चर्चा करुंगी। यह मामले लड़कियों के है। इसलिए ओपन नहीं कर सकती। मैं चाहती हूं कि ऐसे मामलों में कार्रवाई हो। यह संवेदनशील मामले है। इनमें ढिलाई नहीं होना चाहिए।

सांसद साध्वी प्रज्ञा ने ने मध्य प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की भी वकालत की। साथ ही सांसद ने बांग्लादेश से हाेनेे वाली रोहिंग्या की घुसपैठ को लेकर कहा कि इनसे सावधान रहने की जरूरत है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ