Music

BRACKING

Loading...

तांत्रिक ने पति को लौंग-नींबू लाने भेजा, उसकी पत्नी से किया दुष्कर्म



दिनारा थाने के डामरौनकलां में एक तांत्रिक ने झाड़ू फूंक कराने पति के संग आई महिला के संग गलत काम कर दिया। तांत्रिक ने पति को लौंग व नींबू लाने के लिए भेज दिया था। अकेली पाकर पत्नी के संग व्यभिचार कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक जुगया गांव की रहने वाला व्यक्ति अपनी 24 साल की पत्नी को महिला संबंधी रोग के चलते इलाज कराने डामरौनकलां गांव लाया था। बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर 12 बजे तांत्रिक जितेंद्र जाटव निवासी डामरौनकलां ने महिला के पति को नींबू और लौंग लाने के लिए भेज दिया।

इधर घर में 24 साल की उसकी पत्नी अकेली रह गई। अकेलेपन का फायदा उठाकर जितेंद्र जाटव ने महिला के साथ दुष्कर्म कर दिया। पति के आने के बाद उसको साथी घटना बताई। इसके बाद दोनों पति-पत्नी दिनारा थाना पहुंचे जहां पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ