पोहरी नगर से लगे जंगल में भैंसे चराने के दौरान शनिवार की शाम 5 बजे तेंदुआ आ धमका और 70 साल के चरवाहे पर हमला बोल दिया। अचानक तेंदुए के हमले के बाद भी बुजुर्ग उससे भिड़ गया। बाद में खेतों में काम रहे मजदूरों के आने के बाद तेंदुआ भाग गया।
कोमल प्रसाद बघेल (70) पुत्र चैंतू बघेल निवासी कटरा मोहल्ला पोहरी शनिवार की शाम करबला क्षेत्र में अपनी भैंसों को चरा रहे थे। इसी दौरान अचानक तेदुएं ने उन पर हमला करके नीचे पटक दिया। लेकिन कोमल प्रसाद घबराए नहीं और तेंदुए से संघर्ष करने लगे। कोमल प्रसाद ने बताया कि उसने एक हाथ तेंदुए के मुंह और दूसरे हाथ से गर्दन पकड़ ली। इसके बाद चिल्लाना शुरू कर दिया। कुछ ही दूरी पर आदिवासी काम कर रहे थे। आवाज सुनकर दौड़कर आए और शोरगुल करके तेंदुए को भगा दिया। इस तरह चरवाहे की जान बच गई। संघर्ष में चरवाहे का हाथ लहूलुहान हो गया है। वन विभाग के कर्मचारी इलाज कराने के लिए कोमलप्रसाद काे सामुदायिक अस्पताल ले गए।
0 टिप्पणियाँ