Music

BRACKING

Loading...

शोकाकुल परिवार में पहुंचकर जिला पंचायत सभापति गगन जयपुरिया ने ढांढस बंधाया

 


बिर्रा-ग्राम पंचायत के वार्ड क्रमांक 6 दाऊमुहल्ला निवासी स्व.कांशीराम कश्यप जी एवं ग्राम बोरसी में अत्यधिक दुःखद घटना में आकस्मिक निधन हुए तीनो भाई विकेश चंद्रा, मीनू चंद्रा, धनंजय चंद्रा   जी के दशगात्र में शामिल होकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते जिला सभापति महोदय गगन जयपुरिया जी, घनश्याम कर्ष,सोनू जायसवाल, जितेन्द्र तिवारी उपस्थित थे।

उन्होंने शोकाकुल कश्यप परिवार के सदस्यों को इस दुखद समय में दु:ख सहने की शक्ति की प्रार्थना भगवान से की। साथ ही ग्राम गोविंदा में एक बहन के लिए श्रवण यँत्र प्रदान,किया साथ ही बम्हनीडीह में गुरुदेव श्री हरी जायसवाल जी के यहाँ उनके सुपुत्र के विवाह समारोह में सम्मिलित हुआ ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ