शिवपुरी जिस लायंस पार्क में साल भर पहले कार चालक ने टक्कर मारकर जर्जर कर दिया था। उसे फिर से लायंस क्लब द्वारा नया रूप दिया गया है। जिसे न केवल उससे और अधिक सुंदर रूप दिया गया है। वरन उसकी ऊंचाई को भी कम किया गया ताकि सामने से आने वाले लोगों को आने जाने में परेशानी न हो। लायंस क्लब के इंटरनेशनल पदाधिकारी अशोक ठाकुर ने बताया कि इस पार्क की संरचना क्लब के सदस्यों ने बहुत ही नायाब तरीके से की थी, लेकिन एक गाड़ी चालक ने इसमें इतनी तेज गति से टक्कर मारी की यह क्षतिग्रस्त हो गया। इसकी दशा सुधारने के लिए हमने तभी संकल्प ले लिया था और अब पूरी तरह से बन कर जब यह तैयार हो गया तो हमने मध्य प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के हाथों से ऑनलाइन इसका उद्घाटन करवाया। आयोजन के दौरान खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अपने संदेश में कहा कि सामाजिक संस्थाएं शहर में जागरूकता का काम करती हैं। इस दौरान इंटरनेशनल पदाधिकारी लायंस क्लब अशोक ठाकुर, गोपीन्द्र जैन, अजय रंगढ़, रामशरण अग्रवाल, संजय गौतम, डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता, विनय शर्मा,सत्य प्रकाश जैन, आईपी गांधी, सहित संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ