Music

BRACKING

Loading...

आदिवासी बस्ती लालमाटी में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 150 से अधिक बच्चों की जाँच कर उचित परामर्श दिया गया



शिवपुरी 
 अति पिछड़े आदिवासी  बाहुल्य ग्राम चितौरीखुर्द एवं बिनेगा में सर्दी जुकाम, आंख आने से पीड़ित, बुखार एवं कुपोषित बच्चों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन शक्तिशाली महिला संगठन समिति, स्वास्थ्य विभाग के आरबीएसके की टीम एवं महिला बाल विकास के साथ मिलकर किया।
शिविर में सर्दी जुकाम, फोड़े फुंसी, दस्त उल्टी एवं बच्चों के हाथ पैरों में खुजली आंखें आना इत्यादि बीमारियों से ग्रसित
150 से अधिक बच्चों का इलाज मेडीकल ऑफीसर डॉ. नीरज सुमन के द्वारा किया गया। उन्होंने बच्चों को बारी बारी से देखा एवं उनको उचित परामर्श एवं आवश्यक सलाह दी।
प्रोग्राम में शक्ति शाली महिला संगठन के रवि गोयल ने बच्चों के अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बरसात के मौसम में बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है अगर आपके बच्चों को उल्टी दस्त, बुखार आना या पैर में खुजली होना हो या आपका बच्चा सुस्त हो रहा है या ढंग से खा पी नहीं रहा है तो ऐसे बच्चों को तत्काल अपने आसपास के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर उनकी जांच कराएं।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक रवि गोयल ने बताया कि संस्था द्वारा मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए समय-समय पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाते हैं उसी के तारतम्य में आज संस्था द्वारा चितोरीखुर्द एवं बिनेगा में समुदाय में जाकर बच्चों की स्वास्थ्य जांच डॉक्टर नीरज के द्वारा की गई और नि:शुल्क दवाइयां वितरित की। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर को संपन्न करने में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, न्यूट्रीशियन चेम्पियन सोनम शर्मा का विशेष सहयोग रहा उनके द्वारा बताया गया कि बिनेगा एवं चिटोरीखुर्द क्षेत्र अति पिछड़ा एवं आदिवासी क्षेत्र और अत्यधिक बारिश होने की वजह से बच्चों में मौसमी बीमारियों का प्रकोप काफी बढ़ गया। डॉक्टर नीरज टीम द्वारा हमारे आगनवाड़ी  क्षेत्र के बच्चों की निशुल्क जांच की गई और उनको आवश्यक दवाइयां वितरित की जिससे कि उनके स्वास्थ को बेहतर बनाया जा सके। प्रोग्राम  में शक्तिशाली महिला संगठन की पूरी टीम उपस्थित रही

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ