जो लीक से हटकर काम करते हैं उन्हीं की जीवनी लिखी जाती है- प्रमोद भार्गव
शिवपुरी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग जिला शिवपुरी के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री प्रहलाद भारती एवं मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार श्री प्रमोद भार्गव सहित अन्य वक्ताओं ने पं.दीनदयाल उपाध्याय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा भारत माता और पंडित दीनदयाल जी के चित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी का शुभारंभ किया।
जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक डॉ.रीना शर्मा द्वारा स्वागत भाषण में अतिथियों का स्वागत वंदन अभिनंदन किया और कहा कि अल्प समय में ही हमारे लिए जो मार्गदर्शन देने के लिए समय निकाला उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रमोद भार्गव ने पं.दीनदयाल उपाध्याय के मानवतावाद एकात्मकता के सिद्धांत के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला जिसमें सूचना का अतिवाद बह रहा है और प्रकृति के बिना कुछ भी नहीं बना सकते हैं इसलिए इसका अति दोहन नहीं करना चाहिए। पं.दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि अंतिम छोर के व्यक्ति का विकास ही अंत्योदय है, हिंदी भाषा अन्य भारतीय भाषाओं से श्रेष्ठ है। उन्होंने कहा कि जो लीक से हटकर कुछ अलग काम करते हैं उन्ही की जीवनी लिखी जाती है।
मुख्य अतिथि प्रहलाद भारती ने अपने उद्बोधन में कहा कि अंत्योदय और एकात्म मानववाद का सबसे सरल शब्दों में भावार्थ है भारत माता की जय। पं.दीनदयाल उपाध्याय के सिद्धांतों को सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत में लागू करना प्रारंभ किया। आज भारत दीनदयाल जी के सिद्धांतों पर चलकर ही निरंतर तरक्की की ओर अग्रसर है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों का स्वागत ज्योति सैन बदरवास, चंदन लोधी खनियाधाना, सकुन नामदेव पोहरी, ब्रजेश कुशवाहा कोलारस, सोनपाल सिंह बैस नरवर, दुर्ग सिंह लोधी करेरा रेखा समाधिया, उत्तम धाकड़, हरिओम शर्मा शिवपुरी आदि ने स्वागत किया ।इस अवसर पर जिले के जन अभियान परिषद के समन्वयकगण श्रीमती अभिलाषा शर्मा पिछोर, श्रीमती राधा शर्मा, श्रीमती रेखा श्रीवास्तव वदरवास, शिशुपाल सिंह जादौन शिवपुरी, रामकुमार तिवारी कोलारस, उपेंद्र दुबे करेरा, देवीशंकर शर्मा खनियाधाना, लेखापाल सह लिपिक नारायण सिंह कुशवाहा, कम्प्यूटर आपरेटर श्रीमती भव्य ज्योति शर्मा सहित जन अभियान परिषद से जुड़े प्रस्फुटन, नवांकुर, सीएमसीएलडीपी मेंटर्स व विद्यार्थी एवं कोरोना वालंटियर तथा अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महेश सिंह परिहार विकासखंड समन्वयक नरवर द्वारा तथा आभार प्रदर्शन शिशुपाल सिंह जादौन विकासखण्ड समन्वयक शिवपुरी द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ