बिर्रा- बम्हनीडीह विकासखंड के संकुल केंद्र बिर्रा द्वारा आचार्य चाणक्य सभागार में 30 सितंबर गुरुवार को दोपहर एक बजे से जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित की गई है। जिसमें उत्कृष्ट शिक्षको का सम्मान किया जाएगा। जिसके मुख्य अतिथि डीके कौशिक (जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर चांपा),अध्यक्षता हरिराम जायसवाल(पूर्व महामंत्री छगशि संघ), विशिष्ट अतिथि के रूप में एम एल ब्राह्मणी,एस के कश्यप,केके बंजारे, हिमांशु मिश्रा,एच के बेहार,मणीलाल कश्यप,मनोज कुमार तिवारी, धन्यकुमार पांडेय, रितेश रमण सिंह,श्रीमती शशि नंदलाल चौहान, शत्रुघन निषाद,सहित अरूण कुमार कश्यप, लखनलाल कश्यप, रामकिशोर देवांगन व संकुल के शिक्षक साथी जुटे हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ