कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने जिले में किसानों को उपलब्ध कराए जा रहे खाद वितरण की पारदर्शिता और सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी (राजस्व), तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी डबल लॉक गोदामों, सहकारी समितियों, मार्केटिंग सोसायटी, एमपी एग्रो तथा निजी उर्वरक विक्रय केंद्रों का निरीक्षण करें और सुनिश्चित करें कि किसानों को निर्धारित मात्रा में खाद समय पर उपलब्ध हो। निरीक्षण के दौरान प्राप्त जानकारी से अवगत कराएं ताकि आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई की जा सके।कलेक्टर चौधरी ने स्पष्ट किया कि शासन का उद्देश्य किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाना है और खाद वितरण की संपूर्ण प्रक्रिया को पारदर्शी एवं व्यवस्थित बनाना है।
0 टिप्पणियाँ