जिले के सिंहनिवास गांव में एक विधुर युवक मंगल रावत ने गांव की एक नाबालिग को शादी का झांसा देकर पहले उसका अपहरण किया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी।
पत्नी की मौत के बाद फंसाया प्रेम जाल में
कुछ समय पहले मंगल रावत की पत्नी का देहांत हो गया था। पत्नी की मृत्यु के बाद उसने गांव की एक नाबालिग लड़की को अपने प्यार के जाल में फंसा कर 13 नवम्बर को उसे बहला फुसलाकर शादी का झांसा दिया और उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
टीआई सुनील खेमरिया, कोतवाली थाना का कहना है कि आरोपी की पत्नी का देहांत हो चुका है। इसी के चलते आरोपी ने गांव की एक नाबालिग लड़की को बहला फुसला उसका अपहरण किया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के बयानों के आधार पर आरोपी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ