छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव , कांग्रेस विचारधारा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत सेमरिया शशिकांत कश्यप ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि कानून वापस लिया है..यानी अब तक कानून वापस नही लेने का फैसला भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ही था..तो फिर किसान आंदोलन के दौरान 600-700 किसानों की मौत की जिम्मेवारी कौन लेगा किसानों पर जितने भी हमले हुए उनका जिम्मेदार किसे माना जाए
किसानों को खालिस्तानी/पाकिस्तानी/ तो कभी आतंकी बोलने का जिम्मेदार कौन है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को "आन्दोलनजीवी" बोला था..बीजेपी के प्रवक्त ने लगातार किसानों के खिलाफ दुष्प्रचार किया और देश के किसान को गालियां तक दी.. उक्त सारे घटनाक्रम का जिम्मेदार कौन है देश की जनता सब देख रही है और निश्चित तौर पर पूरा देश जान रहा है की किसान आंदोलन के दौरान शहीद किसानों की मौत का जिम्मेवार कौन है !
यह नाटक यह किरदार नाटक यह किरदार देश की जनता आगामी यूपी चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में संपूर्ण रुप से समाप्त करने का कार्य करेगी !
आगामी चुनाव में देश की जनता स्पष्ट रूप से यह बतला आएगी की सिर्फ माफी मांगने या बात- बात पर रो देने से नोटबंदी कृषि कानून आंदोलन एवं कोविड-19 के दौरान हुए भारतीयों के मौत को झूठ लाया नहीं जा सकता जिस प्रकार से ऐसे तुगलकी फरमान से देश का नुकसान हुआ है उसी तरह केंद्र सरकार को भी गलत मिलने का परिणाम भुगतना पड़ेगा !
0 टिप्पणियाँ