Music

BRACKING

Loading...

मौत:ट्रक ने कंटेनर को टक्कर मारी, फरीदाबाद के ड्राइवर की मौत;



शिवपुरी  ककरवाया तिराहे से आगे फोरलेन हाइवे पर बुधवार की दोपहर रांग साइड से आए ट्रक चालक ने सामने आ रहे कंटेनर में टक्कर मार दी। हादसे में फरीदाबाद निवासी कंटेनर चालक की मौत हो गई है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से गाड़ी सहित भाग निकला। देहात थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक जुम्मा उर्फ जुम्मन (50) पुत्र चंदू खान निवासी फरिदाबाद फ्रिज से भरा कंटेनर लेकर हैदराबाद जा रहा था।

शिवपुरी के नजदीक पहुंचा तो यहां फोरलेन हाइवे पर भैया होटल के पास दोपहर 12:15 बजे गलत साइड से आए ट्रक चालक ने तेजी और लापरवाही से कंटेनर में टक्कर मार दी। हादसे में चालक जुम्मा खान का जांघ वाली जगह से पैर टूट गया और अंदरूनी गंभीर चोट की चलते घायल हो गया। डायल 100 पर सूचना लगने पर आरक्षक हरेंद्र सिंह तोमर व पायलेट समर खान मौके पर पहुंचे। घायल जुम्मा खान को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया। इलाज के दौरान जुम्मा खान की मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक वापस गाड़ी लेकर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ