शिवपुरी कोविड से सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है। कोविड के नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए वैक्सीन लगवाना सावधानी बरतना और भी महत्वपूर्ण हो गया है। 8 दिसंबर को जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया जाएगा। जिन्होंने वैक्सीन का सेकेण्ड डोज नहीं लगवाया में वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचकर डोज़ लगवाए। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा वैक्सीनेशन महाअभियान की लगातार समीक्षा की जा रही है।
बुधवार को आयोजित होने वाले महाअभियान के संबंध में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य अधिकारियों को भी निर्देश दिये हैं। वैक्सीनेशन महाअभियान की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए, जिन्हें अपने क्षेत्र में भ्रमण कर वैक्सीनेशन कराने की जिम्मेदारी दी गई है। बुधवार के महाअभियान के दौरान भी अधिकारियों को उन्हें सौंपे गये क्षेत्रों में भ्रमण करने के निर्देश दिए। 8 दिसंबर के महाअभियान के लिए 194 केन्द्र बनाए हैं। जिसमें शिवपुरी शहरी क्षेत्र में 30 केन्द्र और एक मोबाइल टीम है। अभी जिले में सेकंड डोज लगवाने वालों की बढ़ी संख्या है। वैक्सीनेशन के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सेकेण्ड डोज के लक्ष्य को पूरा करना है। इसमें सभी की सक्रिय भागीदारी जरूरी है। इसलिए जिन्हें वैक्सीन नहीं लगी है, वह वैक्सीन लगवाएं और जिनका सेकेण्ड डोज शेष है वह सेकेण्ड डोज पूरा करें
0 टिप्पणियाँ