Music

BRACKING

Loading...

कोटा-झांसी फोरलेन हाईवे पर दो कारें टकराईं, एक बुजुर्ग की मौत, तीन घायल



शिवपुरी पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल होने मंगलवार की सुबह खनियाधाना से शिवपुरी आ रही कार दूसरी कार से टकरा गईं। हादसे में खनियाधाना के एक बुजुर्ग की मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं राजस्थान के कोटा से लकवा मरीज पिता का इलाज कराने जा रही कार में सवार एक व्यक्ति घायल हुआ है। सुरवाया थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के मुताबिक कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे पर शिवपुरी-झांसी लिंक रोड क्रासिंग पर मंगलवार की सुबह 9:30 बजे दो कार आपस में टकरा गईं। पंचकल्याणक महोत्सव में शामिल होने आ रहे निर्मल (65) पुत्र गुलाबचंद जैन निवासी खनियाधाना की मौत हो गई है। जबकि कार में सवार देवेंद्र (35) पुत्र हीरालाल जैन, शैंकी (22) पुत्र देवेंद्र जैन और महिला रवि जैन (55) पत्नी जयकुमार जैन निवासी खनियाधाना घायल हो गए हैं। कार में दो-तीन अन्य महिलाएं भी सवार थीं जिन्हें मामूली चोटें आईं हैं। उक्त सभी लोग खनियांधाना से शिवपुरी आ रहे थे। निर्मल जैन की जिला अस्पताल में इलाज के दाैरान मौत हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ