Music

BRACKING

Loading...

स्त्री स्वाभिमान योजना के तहत 50 छात्रों को निशुल्क पैड वितरण

 


बिर्रा-शासकीय  हायर सेकेण्डरी विद्यालय बिर्रा में स्त्री स्वाभिमान योजना के तहत 50 छात्राओं को 600 सेनेटरी का तिवरण किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एफ एल साहू ने स्त्री स्वाभिमान योजना का तारीफ करते हुए कहा कि बालिकाओं और महिलाओं के अच्छे स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए सरकार की तरफ से योजना शुरू की गई है । वे बहुत ही सरकार की नेक पहल है ।

सीएससी वीएलई रूपा साहू ने योजना के बारे में बताया कि इस योजना का नाम स्त्री स्वाभिमान योजना है जो हमारे देश में आज भी कई महिलाएं अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक नहीं है । इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को मासिक धर्म के समय अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरुक बनाना है । ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को मासिक धर्म के समय सैनिटरी नैपकिन इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया गया । महिला सशक्तिकरण में इससे बहुत सहायता मिलेगी ।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एफ एल साहू , व्याख्याता एफ आर पटेल,लोकनाथ कश्यप,सनद वर्मा,मनीषा बेबी चौहान,उषा पटेल,रश्मि खरे, 
सुशील पटेल,विनोद कुमार सांडे,संजय कुमार तंबोली,सुंदर लाल कश्यप,रामकुमार पटेल,प्रेमसागर कश्यप

सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ