Music

BRACKING

Loading...

जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण डाइट जांजगीर में*

 (तीन चरणों में होंगे आयोजित जिले के समस्त संकुल समन्वयक,एक पीएलसी प्रभारी संकुल से, एक सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी को दिया जाएगा नवा जतन का प्रशिक्षण)


बिर्रा-छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरोना काल के समय 18 माह तक बंद स्कूल से बच्चों के लर्निंग लाॅस की भरपाई के लिए राज्य शैक्षिक एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम सचिव स्कूल शिक्षा डॉक्टर कमलप्रीत सिंह तथा संचालक एससीईआरटी राजेश राणा ने नवा जतन अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नवा जतन कार्यक्रम में कक्षा पहली से आठवीं तक के वर्तमान कक्षा स्तर का ज्ञान और पूर्व कक्षाओं में हुए लर्निंग लॉस के लिए उन्हें नवा जतन कार्यक्रम के तहत उपचारात्मक शिक्षण हेतु सेतु पाठ्यक्रम 2.0 दिया जाएगा।

                      राज्य स्तर पर आयोजित तीन दिवसीय नवा जतन उपचारात्मक प्रशिक्षण कार्यशाला में दिए गए विभिन्न विषयों पर आधारित उपचारात्मक शिक्षण बच्चों के शैक्षिक स्तर में गिरावट बुनियादी भाषा एवं संख्या, ज्ञान,मूल्यांकन,निदानात्मक एवं उपचारात्मक शिक्षण, सीखने की चुनौती,मॉनिटरिंग,कार्य योजना,सीखने के लिए कैसे सीखे,अवधारणा,समाज और कौशल विकास,ऊर्जा,जल एवं पर्यावरण संरक्षण तथा ग्रामीण विकास कार्य योजना पर दिए गए नवा जतन अभियान को विभिन्न चरणों में संकुल समन्वयक एवं पीएलसी प्रभारी को उपचारात्मक शिक्षण की जानकारी जिला स्तर डाइट में प्रशिक्षण दिए जाने के निर्देश राज्य शासन द्वारा दिया गया है जिससे वह विषय आधारित अधिगम तथा बच्चों के लर्निंग लॉस की पूर्ति कर वर्तमान कक्षा स्तर को बनाए रखेंगे। बच्चों को उपचारात्मक शिक्षण के माध्यम से समझ कर सीखने का अवसर मिलेगा।

*जांजगीर-चांपा जिले में प्रशिक्षण डाइट जांजगीर में-*

राज्य से प्रशिक्षण प्राप्त एस आर जी एच के बेहार, सुरेश साहू,अभिषेक शर्मा,राम कुमार सोनी जिले के समस्त सीएससी एवं पीएलसी प्रभारी को डाइट जांजगीर में दो दिवसीय प्रशिक्षण प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में देंगे। प्रशिक्षण उपरांत सीएससी द्वारा अपने संकुल अंतर्गत कक्षा पहली से आठवीं तक के अध्यापन करने वाले शिक्षकों को नवा जतन का प्रशिक्षण देकर लर्निंग क्लास की भरपाई की जाएगी।

*जिले के सभी सीएससी का तीन चरणों में होगा प्रशिक्षण*

प्रथम चरण में विकासखंड नवागढ़ एवं पामगढ़ दिनांक 10/12/2021 से 11/12/2021 द्वितीय चरण बलौदा,बम्हनीडीह,अकलतरा एवं शक्ति 13/12/2021 से 14/12/2021 एवं तृतीय चरण डबरा जैजैपुर एवं मालखरौदा 15/12/2021 से 16/12/2021 को प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:45 बजे को सीएससी एवं पीएलसी प्रभारी प्रशिक्षण में भाग लेंगे। सभी प्रशिक्षणार्थी कोविड 19 के गाईड लाईन का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।उक्त जानकारी सहायक मिडिया प्रभारी उमेश कुमार दुबे ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ