Music

BRACKING

Loading...

*विकास खंड मालखरौदा में स्वीकृति मंच के तत्वावधान में कार्यशाला व समीक्षा बैठक आयोजित*

 


मालखरौदा -विकासखंड के अमनदुला हायर सेकेंडरी स्कूल में विकासखंड के 50% प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक शालाओं के शिक्षकों की एक कार्यशाला स्वीकृति मंच के तत्वाधान में तीन पालियों में आयोजित की गई,जिसमें लगभग लगभग 400 शिक्षक उपस्थित थे।

 


कार्यक्रम में स्वीकृति मंच की संरक्षक श्रीमती सविता राजपूत (प्राचार्य डाइट), यूके रस्तोगी ( प्रमुख समन्वयक जिला जांजगीर-चांपा, सक्ति), दीपेश पुरोहित जिला प्रभारी,  बीआरसी श्रीमती सविता त्रिवेदी, मंच के विकास खंड प्रभारी  विजय पांडे संचालन समिति के चित्रसेन दिनेश, एम एल पटेल, प्रमोद राज,डिगेश्वर चंद्रा, श्रीमती रीता राज, एस कमलेश, श्री बी.के.पंडाल आदि उपस्थित थे।


जिला शिक्षा अधिकारी एवं समग्र शिक्षा कार्यालय के अनुसार शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों का लर्निंग आउटकम्स संबंधी विद्यार्थी विकास सूचकांक को भरा जाना है, इसके लिए लर्निंग आउटकम्स के संबंध में व्यवहारिकता पर बच्चों की उपस्थिति में शिक्षिका श्रीमती प्रतिभा यादव द्वारा demonstration दिया गया।बीआरसी श्रीमती सविता त्रिवेदी के द्वारा कार्यक्रम को व्यवहारिक बनाने के संबंध में तथा आगामी कार्य के संबंध में चर्चा की गई।

      जिला शिक्षा अधिकारी सक्ति श्रीमती मीता मुखर्जी के द्वारा फोन पर शिक्षकों के लिए संदेश प्रसारित किया गया।दीपेश पुरोहित द्वारा नवा जतन, शिक्षा चौपाल और चैलेंज पद्धति के संबंध में बताया गया ।विजय पांडे के द्वारा विकासखंड के गतिविधियों और आगे की योजना पर चर्चा की गई।

 कार्यक्रम का संचालन चित्रसेन दिनेश ने किया।संस्था की प्राचार्य श्रीमती विमलेश चंद्रा ने अपनी संस्था में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपने स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।डाइट प्राचार्य श्रीमती सविता राजपूत के द्वारा समस्त कार्यक्रम और योजनाओं की समीक्षा करते हुए अच्छे और सफल कार्यक्रम के लिए सभी को सराहा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ