कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कार्यक्रम के प्रभारी के रूप में अति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं पदेन उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री महेन्द्र कुमार जैन को नियुक्त किया है एवं कार्यक्रम की देखरेख का कार्य डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र श्रीमती शिवांगी अग्रवाल के निर्देशन में किया जाएगा। कार्यक्रम के सहयोग हेतु अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। और कार्यक्रम स्थल पर प्रातः 9 बजे से उपस्थित रहकर उन्हें सौंपे गए दायित्व का निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम में कोविड-19 नियमों तथा भारत सरकार अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन आवश्यक रूप से सुनिश्चित करते हुए विश्व विक्लांग दिवस का आयोजन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ