Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : पशुपालकों, दुग्ध उत्पादक संघठनों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराये जाने हेतु जिला स्तर पर होगा शिविरों का आयोजन

 भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग द्वारा पशुपालकों एवं मछली पालकों को केसीसी का लाभ देने के लिये प्रत्येक शुकवार को राष्ट्रव्यापी पशुपालन, डेयरी एवं मछली पालन केसीसी अभियान के अंतर्गत पात्र पशुपालकों, दुग्ध उत्पादक संघठनों को किसान केडिट कार्ड उपलब्ध कराये जाने हेतु जिला स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिले को म.प्र.शासन द्वारा पशुपालन गतिविधियों हेतु 39677 केसीसी का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजनान्तर्गत प्रति भैंस-वंशीय पशु हेतु 18 हजार एवं प्रति गौ-वंशीय पशु हेतु 15 हजार की ऋण राशि पशुपालन गतिविधियों हेतु तीन माह के लिये 7 प्रतिशत व्याज पर उपलब्ध कराई जायेगी। हितग्राही द्वारा प्रतिमाह समय पर ऋण चुकाने की स्थिाति में ब्याज दर पर 3 प्रतिशत की छुट प्रदाय की जायेगी। इसके अलावा मुर्गी पालक भी इस योजना का लाभ ले सकेगें। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में जिला स्तर पर पशुपालन गतिविधियों हेतु विशेष केसीसी केम्पन का आयोजन 15 फरवरी 2022 तक किया जा रहा है। इस विशेष केसीसी केम्पन अंतर्गत प्रति शुक्रवार शिविर का आयोजन कर जिले के पशुपालकों एवं मछली पालकों को केसीसी का लाभ दिलाये जाने हेतु आवेदन भरवाकर संबंधित बैंको को प्रेषित किये जाने के साथ-साथ आवेदनों के त्वरित निराकरण पर भी ध्यान दिया जा रहा है। पशुपालन से जुडी हुई गतिविधियों के लिये केसीसी का लाभ लेने हेतु पशुपालक अपने क्षेत्रान्तर्गत निकटतम पशु चिकित्सा संस्था से संपर्क कर सकतें है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ