शहर में रोटरी क्लब चौराहा के पास सोमवार को वकील गोपाल लोधी की मारपीट की घटना के विरोध में मंगलवार को जिलेभर के वकीलों ने काम नहीं किया। जिला अभिभाषक संघ के बैनर तले वकीलों ने लाल रिबन बांधकर विरोध जताया। वकीलों के काम नहीं करने से कोर्ट में लंबित एक हजार से अधिक प्रकरण प्रभावित हुए। मारपीट की घटना के बाद रास्ते से गुजर रहे कोतवाली टीआई ने बदमाश को पकड़ लिया था। बदमाश कियोस्क संचालक से 70 हजार रु. की लूट के मामले का संदिग्ध है। जानकारी के मुताबिक एडवोकेट गोपाल लोधी (33) पुत्र हरनामसिंह लोधी निवासी गोविंद नगर शिवपुरी की नरेंद्र लोधी निवासी मुडैना ने अपने तीन साथियों के साथ सोमवार को रोटरी क्लब चौराहे पर मारपीट कर दी थी।
वकील गोपाल लोधी की सोमवार शाम 5 बजे मारपीट की गई, उसी वक्त टीआई सुनील खेमरिया उस इलाके से गाड़ी से जा रहे थे। मारपीट होते देखकर वे रुके और आरोपी नरेंद्र को पकड़कर कोतवाली भिजवा दिया। धारा 151 की कार्रवाई हो चुकी थी, वकीलों के आने पर मारपीट का केस दर्ज कर लिया। इसके बाद मंगलवार को वकील कोर्ट पहुंचे, लेकिन मारपीट की घटना के विरोध में कोर्ट की सुनवाई में शामिल नहीं हुए। जिला अभिभाषक संघ के पदाधिकारियों ने काम करने से मना कर दिया। संघ ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है। वकीलों ने मांग की है कि वर्तमान में न्यायिक तंत्र पर हो रहे हमले को देखते हुए मप्र शासन द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट विधानसभा में तत्काल पारित कर लागू किया जाए। वकीलों ने ज्ञापन के जरिए कहा कि दिल्ली न्यायालय में कोर्ट परिसर में गोलीबारी, बिहार में एडीजे चैंबर में घुसकर मारपीट जैसी घटनाएं इशारा करती हैं कि एडवाेकेट प्राेटेक्शन एक्ट की देश व प्रदेश में सख्त जरूरत है।
0 टिप्पणियाँ