शिवपुरी में साेमवार की शाम नविवाहिता की फांसी लगाकर मौत के मामले में मायके पक्ष के लोग ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पीएम हाउस शिवपुरी पर मंगलवार की सुबह पीएम के दौरान मृतिका की मां अपने दामाद पर आरोप लगाती नजर आई। पुलिस ने पति, देवर व सास के खिालफ केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक वर्षा कुशवाह पत्नी राकेश कुशवाह निवासी झींगुरा की सोमवार की शाम घर में फांसी के फंदे पर लाश लटकी मिली थी।
सूचना मिलने पर गुना से मायके वाले भी शिवपुरी आ गए। पीएम हाउस शिवपुरी पर मंगलवार की सुबह मायके पक्ष की महिलाएं दहेज हत्या का आरोप लगाती नजर आईं। मृतका की मां धनवंती कुशवाह ने अपने दामाद पर आरोप लगाया कि उसकी बेटी वर्षा पर दबाव बनाकर कई बार रुपए ले चुका है। दिल्ली इलाज कराने के लिए 2 लाख रुपए और मांग रहा था। पुलिस ने पति राकेश कुशवाह, देवर धर्मवीर कुशवाह व सास हल्की कुशवाह के खिलाफ धारा 498ए, 304बी, 306 भादवि एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।
0 टिप्पणियाँ