Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी शहर में टंकी पर चढ़ने का चलन , लुधावाली क्षेत्र में एक व्यक्ति टंकी पर चढ़ा और गिरा

 शिवपुरी शहर में मानो टंकी पर चढ़ने का चलन सा बन गया है वहीं आज लुधाबली क्षेत्र में एक व्यक्ति तीन बार टंकी पर चढ़ा व्यक्तियों ने एक बार बड़ी मशक्कत के साथ उतार लिया वहीं दूसरी बार चढ़ा तो उसकी पत्नी को बुलाकर भावनात्मक तौर पर उतार लिया लेकिन तीसरी बार चड़ा तो लोगों ने उसके हाल पर वहीं छोड़ दिया

फिर उसका पैर फिसलने से तकरीबन 20 फुट की ऊंचाई से नीचे गिरा और लोगों ने शिवपुरी हॉस्पिटल में लाकर भर्ती किया वहीं डॉक्टरों ने नाजुक हालात देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया

मिली जानकारी के अनुसार

  राठौर 11-12 बजे के बीच टंकी पर चढ़ा था। उस दौरान लोगों ने किसी तरह समझाकर टंकी से नीचे उतार लिया। लेकिन इसके बार वह फिर से टंकी पर चढ़ गया और इस बार यह बात पत्नी तक पहुंची। पत्नी मौके पर आई और अशोक राठौर को नीचे उतार लिया, लेकिन तीसरी पर पिलर से बैलेंस बिगड़ा और 20 फीट नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ