Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : महिला ने जनसुनवाई में की ऐसी मांग की सव अधिकारियों सुनकर दंग रह गए

 

कलेक्टोरेट कार्यालय शिवपुरी में मंगलवार को एक महिला कच्ची शराब बनाने संबंधी लाइसेंस मांगने पहुंची। कोलारस के खैराई गांव की रहने वाली दिव्यांग महिला ने आवेदन देकर अधिकारियों से कहा कि कच्ची शराब बनाने और बेचने का लाइसेंस चाहिए। महिला की इस अजीब मांग को सुनकर शुरूआत में अधिकारी अचंभित हुए।

बिमला पत्नी विष्णु जाटव निवासी खैराई तहसील कोलारस का कहना है कि मुख्यमंत्री ने आदिवासी महिलाओं को कच्ची शराब बनाने का लाइसेंस देने की बात कही थी। आदिवासी महिलाओं की तरह मुझे भी कच्ची शराब बनाने व बेचने का लाइसेंस दिया जाए। महिला ने अपने दोनों पैरों से दिव्यांग होने का हवाला भी दिया है। इसके अलावा वह दूसरा कोई काम नहीं कर सकती। पति के बारे में पूछने पर बताया कि वह बीमार रहते हैं, कुछ नहीं कर पाते। उसके बच्चे भी नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ