Music

BRACKING

Loading...

श्योपुर : क्षेत्रों में मनमानी कटौती, शहर में भी रोज 2 घंटे गुल हो रही बिजली

 


बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के जीएम का दफ्तर का बुधवार को घेराव कर दिया। जहांबिजली कटौती बंद किए जाने की मांग की। इसके साथ ही 7 दिनों में कटौती बंद न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई। वर्तमान में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अघोषित कटौती की जा रही है। जिससे भीषण गर्मी में लोग परेशान है।

ग्रामीण अंचल में बिजली कंपनी के द्वारा घरेलू बिजली भी रात के समय में 4-4 घंटे अघोषित रूप से काटी जा रही है। जिसे लेकर पूर्व में भी ग्रामीण ज्ञापन-आवेदन दे चुके है। लेकिन बिजली कंपनी की ओर से अब तक कोई सुनवाई नही की गई। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा के नेतृत्व में किसानों व ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के जीएम के दफ्तर का घेराव किया।

जिसमें बिजली कंपनी के खिलाफ कटौती को लेकर जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही बिजली कंपनी के जीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में लगातार बिजली कटौती की जा रही है। जिसके चलते लोगों को दिन के साथ रात में भी गर्मी में परेशान होना पड़ रहा है। उक्त बिजली कटौती को तत्काल बंद किया जाए।

अगर 7 दिनों में उक्त मांग पर कार्रवाई नही की गई तो फिर बिजली कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों को आंदोलन करना पड़ेगा। बता दें कि अब ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा दिन के समय में दोपहर 3 बजे से लेकर 5 बजे तक अघोषित कटौती शहरी क्षेत्र में भी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ