Music

BRACKING

Loading...

श्योपुर : रिकॉर्ड दुरुस्त न रखने पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी निलंबित


 कृषि के क्षेत्र में संचालित योजनाओं के रिकॉर्ड को दुरूस्त न रखने के मामले में बुधवार को कलेक्टर ने कृषि उप-संचालक के प्रतिवेदन पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी को निलंबित कर दिया है। जबकि इसके पूर्व कृषि उप-संचालक कृषि विस्तार अधिकारी को निलंबित कर चुके है।

कृषि विभाग में संचालित सूरजधारा व तालाब योजनाओं में रुपयों के चालानों में हेर-फेर सामने आई थी। जिसमें कृषि विभाग के उप-संचालक ने कृषि विस्तार अधिकारी को निलंबित कर दिया था। अब मामले में जांच की जा रही है कि कितनी राशि के चालान गड़बड़ गए है।

इन चालानों में लाखों रुपए की राशि के गबन का अनुमान है। विस्तार अधिकारी के बाद अब सरकारी रिकॉर्ड की देखरेख न करने व रिकॉर्ड को दुरूस्त न रखने के मामले में उप-संचालक के प्रतिवेदन के बाद कलेक्टर शिवम वर्मा ने वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एमके दनेलिया को निलंबित कर दिया है। साथ ही इन्हें मुख्यालय सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी उपसंभाग श्योपुर में अटैच कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ