Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री श्री सुरेश राठखेड़ा ने उठाए जूठे पत्तल दोना


 भाजपा सरकार के मंत्रियों की अलग अलग तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। अभी बीते कुछ दिनों पहले ही उप्र के योगी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का हैंड पंप पर नहाने का फोटो वायरल हुआ था। वहीं, अब मप्र के शिवराज सरकार के पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ का आयोजित एक धार्मिक भंडारे में भोजन प्रसादी करने आए श्रद्धालुओं के जूठे दोने-पत्तल उठाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है

मंत्री ने उठाई जूठी पत्तलें

दरअसल बैराड़ नगर परिषद क्षेत्र के प्रसिद्ध ठाकुर बाबा मंदिर पर सर्व समाज द्वारा आयोजित धार्मिक अनुष्ठान मूर्ति प्रतिष्ठा पंच कुंडीय महायज्ञ भागवत मूल पाठ और संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का समापन बुधवार को पूर्णाहूति के साथ किया गया। इसके बाद ठाकुर बाबा मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम में शिवराज सरकार के राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा यजमान के रूप में सम्मिलित हुए। इस दौरान मत्री ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण करने आए श्रद्धालुओं की जूठी पत्तलों को अपने हाथों उठाया। और भंडारे में प्रसादी ग्रहण कर रहे साधु संतों और विद्वानों से आशीर्वाद लिया।

योगी सरकार की राह पर मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार

जिस तरह उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम बुलडोजर बाबा के रूप में प्रख्यात हुआ था। जिसके बाद मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी नाम मामा बुलडोजर के नाम से प्रख्यात हो रहा है। वही उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों की तर्ज पर सुर्खियां शिवराज सरकार के मंत्री भी बटोरते नजर आ रहे हैं। नंद गोपाल गुप्ता शाहजहांपुर जिले के एक गांव में दलित परिवार के यहां रात्रि विश्राम पर रुके थे इस दौरान उन्होंने सुबह उठकर हैंडपंप पर नहाया था नहाते वक्त भी हैंडपंप चलाने में उन्होंने किसी का सहयोग नहीं लिया था जिसके फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे और मंत्री द्वारा श्रद्धालुओं के जूठे दोने-पत्तल उठाने का वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ