Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : कार की टक्कर से मामा की मौत भांजा घायल


 कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे पर बुधवार की सुबह अज्ञात कार ने बाइक में टक्कर मार दी। भिंड के लहार लौट रहे मामा की हादसे में मौत हो गई है जबकि भांजा घायल है। देहात थाना पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।

जाकारी के मुताबिक गंगासिंह पुत्र लायकराम बाथम निवासी लहार भिंड अपने भानजे रोहित (20) पुत्र विक्रम बाथम बुधवार की सुबह 6 बजे हादसे का शिकार हो गए। हादसे में मामा गंगासिंह की मौत हो गई है। जबकि भानजा रोहित बाथम घायल हो गया है। घायल रोहित ने बताया कि मामा के संग राजस्थान के शंभुगंज में पानी की टिक्की बेचते थे। दोनों बाइक से घर लहार जाने के लिए बाइक से निकले थे। कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ