Music

BRACKING

Loading...

प्रतिज्ञा , तन- मन करता कौन खराब, अंडा मछली और शराब



 तन, मन, करता कौन खराब, अंडा, मछली और शराब। जैसे जागरूकता गीतों को गाकर सामाजिक न्याय विभाग के अंतर्गत आने वाले कलापथक दल के कलाकार विनोद कुमार और उनके साथियों ने लोगों को नशे से बचने के लिए यह जागरूकता गीत सुनाया।

सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक एम के जैन के निर्देशन में कलापथक दल द्वारा शनिवार को जनपद शिवपुरी के ग्राम अमोला क्रेशर, झण्डा और दुमघना में कार्यक्रम आयोजित कर मद्य निषेध की प्रतिज्ञा दिलाई गई।कलापथक दल के कलाकार विनोद श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को समाज में बढ़ती हुई शराब, तम्बाकू, गुटखा, सिगरेट की लत और नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों की जानकारी दी।

इससे मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम के लिए जनचेतना का निर्माण हो सके।कार्यक्रमों में कलापथक कलाकारों द्वारा समाज में बढ़ती मद्यपान की प्रवृत्ति, नशीली दवा और मादक पदार्थों के दुष्परिणाम से ग्रामीणजन को अवगत कराया।

इस दौरान विनोद श्रीवास्तव द्वारा ग्रामीणों को मद्य निषेद्य की प्रतिज्ञा दिलाई गयी तथा शपथ पत्र भरवाए।कार्यक्रम में समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी नितिन गुप्ता, दुमघना सचिव प्रीतम सिंह बघेल, सिरसौद सचिव रवीन्द्र सिंह राजपूत उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ