Music

BRACKING

Loading...

जनपद पंचायत पिछोर में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती कैंप आयोजित

braj rawat 
 भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली व भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के तहत एवं मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से आज 27 अगस्त को जनपद पंचायत पिछोर में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर भर्ती केम्प का आयोजन किया गया।
इस कैम्प में गांवो से 41 शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी ने पंजीयन करवाया जिसमें से एसआईएस इंडिया लिमिटेड नीमच के वरिष्ठ भर्ती अधिकारी सुरेन्द्र कुमार एव राकेश तोमर द्वारा आवश्यक मापदंड के अनुसार 13 युवाओं का चयन किया गया।
इन चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नोकरी दी जाएगी। औद्योगिक क्षेत्रों में चित्तौड़ का किला, दिल्ली का लाल किला, ग्वालियर का किला, झांसी का किला, खजुराहो मंदिर, आगरा का ताजमहल, सांची का स्तूप, एसबीआई बैंक,आईडीबीआई बैंक 12000 से 15000 तक की सुविधाएं पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, इंश्योरेंस मेडिकल, बीमा, प्रमोशन, सालाना वेतन वृद्धि, दो बच्चों की पढ़ाई अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकते हैं।
यह कैंप जनपद पंचायत सीईओ श्री पुष्पेंद्र व्यास आजीविका मिशन के विकासखंड प्रबंधक श्री सरदार वेग एवं सुनीता आनंद, कल्पना गोर, सुरेन्द्र लोधी, विजय राम लोधी, भूपेंद्र कोली टीम के सहयोग एवं उपस्थित मे संपन्न हुआ।
समाचार क्रमांक 213/2022       ---00---

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ