Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान गौशाला में मना गौ सेवा दिवस कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने थनरा गौशाला का किया भ्रमण



  शिवपुरी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत गत दिवस गौ सेवा अभियान चलाया गया जिसमें गौशाला में कार्यक्रम आयोजित हुए। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने भी करेरा भ्रमण के दौरान थनरा में गौशाला का निरीक्षण किया। गायों को चारा खिलाया। गौशाला संचालित कर रहे समूह की महिलाओं से चर्चा की। गायों के लिए चारा और भूसे की उपलब्धता के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की और इसकी शुरुआत करते हुए 1 हज़ार रुपये भी प्रदान किये। गौ सेवा कार्यक्रम के दौरान जनपद उपाध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम करैरा दिनेश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
 कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने गौशाला संचालन के संबंध में जायजा लेते हुए समूह की महिलाओं से चर्चा की और गौशाला संचालन में आ रही कठिनाइयों के बारे में पूछा। मौके पर उपस्थित पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ तमोरी सहित जनपद सीईओ,सचिव और पटवारी को भी निर्देश दिए। वहाँ मौके पर उपस्थित गांव के सरपंच से कहा कि गौशाला में गाय के लिए पर्याप्त चारे की उपलब्धता के लिए यहां भूमि पर नेपियर घास लगाएं। सरपंच को चारों तरफ बाउंड्री वॉल कराने के लिए भी कहा जिससे सुरक्षा रहे। और कहा कि अब समूह के खाते में ही राशि उपलब्ध कराई जाएगी। समूह द्वारा गौशाला का संचालन बेहतर ढंग से किया जाए। इसके अलावा ग्रामीण भी गौ सेवा में अपना योगदान दें और गायों के लिए चारे भूसे की उपलब्धता में सहयोग प्रदान करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ