कोलारस के जगतपुर में दुकान के बाहर से किसान के 2.50 लाख रु. कैश चोरी चला गया है। किसान बाइक पर बैग टंगा छोड़कर बीड़ी पीने लगा और अज्ञात बदमाश बैग उठाकर भाग निकला। कोलारस थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश कर ही है। जानकारी के मुताबिक किसान राजकुमार पुत्र हरिराम रघुवंशी निवासी ग्राम इंदार शुक्रवार को 39 क्विंटल सरसों बेचने कोलारस मंडी लाया था।
सरसों बेचकर व्यापारी से 2.50 लाख रु. कैश मिले। इसके बाद किसान जगतपुर आया और दुकान से सामान खरीदने लगा। दुकान से निकालकर बीड़ी पीने बाहर आया और बैग बाइक पर टांग दिया। अज्ञात बदमाश चुपके से आया और बैग उठाकर भाग खड़ा हुआ। किसान की बाइक पर नजर पड़ी तो बैग गायब देखकर होश उड़ गए। सीसीटीवी फुटेज निकलवाने पर एक बदमाश बैग उठाकर भागता दिख रहा है। मामले की सूचना कोलारस पुलिस थाने में दी है। पुलिस मामले में छानबीन कर ही है।
.jpg)
0 टिप्पणियाँ